कोरोना राहत : गरीब, असहाय मजदूरों को मदद पहुंचा रहे हैं प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता

कांकेर.कोरोना महामारी की दहशत ओर लोकडाउन के सन्नाटे के बीच प्रदेश में रष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के रष्ट्रीय अध्य्क्ष स्वमीनाथ जैसवाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के इंटक कार्यकर्ता जोर शोर से गरीबों असहायों को गावँ के कोने कोने में जाकर हर सम्भव मदद पहुँचाने का काम कर रहे है । ऐसे में दैनिक श्रमबिन्दु के मीडिया एक्सिक्यूटिव अंकित जैन से कांकेर जिले में मदद पहुंचाते रष्ट्रीय सचिव मजदूर कांग्रेस श्री गणेश तिवारी की चर्चा हुई जिसमे उन्होंने पहले तो इंटरव्यू देने और खबर बनाने से मना किया पर हमारे आग्रह पर खबर हेतु बातचीत की उन्होंने बताया की रष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में गरीबो को घर घर जाकर राशन प्रदान करने जा रहे है एवम उन्हें घर पर ही रहने के लिए निवेदन एवम उनकी जरूरतों के बारे में जानकारी ले रहे हैं। रोज शाम को लोगो की जरूरतों के बारे में प्रदेशव्यपी कार्यकर्ताओं से जरूरतों के सम्बंध में फ़ोन पर बात की जाती है एवम आवश्यक वस्तुए पहुचाने प्रयाश किये जा रहे हैं। पूरे कांकेर जिले में 50 से ज्यादा कार्यकर्ता अलग अलग जगहों पर गरीब मजदूरों को आवश्यक वस्तुए पहुंचा रहे हैं । पूरे कांकेर जिले में अभी तक काम से कम 200 परिवारों को उनके घरों तक पहुंच कर 1000 किलोग्राम चावल और 300 किलो डाल आटा नमक मास्क इत्यादि सामग्री वितरित की जा चुकी है। मजदूर कोंग्रेस कर साथी खुद अपनी तरफ से एवम दान दाताओं के प्रयासों से यह काम कर पा रहे हैं।

जिला कोर्डिनेटर राजू गोसाई एवम उनके सहयोगी जाहिर उला के साथ साथ सभी कार्यकर्ता तन मन धन से इस कार्य में जुड़े हैं। राज्य सरकार के द्वारा प्रदत्त अनाज भी इनके द्वारा वितरित किये जाने की योजना है । फिलहाल रष्ट्रीय प्रवक्ता सचिव मजदूर कांग्रेस श्री गणेश तिवारी ने अपने खुद के नंबर को हो हेल्पलाइन के रूप में जारी किया है 9425592756 नंबर पर कोई भी जरूरत मंद कांकेर जिले से इनसे सम्पर्क कर अपनी आवस्यकता बता सकता है । मदद कर हर सम्भव प्रयाश किये जायँगे । वार्ता के दौरान वसीम खान , राजू गोसाई ने बताया कि अभी अभी हमने भंडारी पारा में 20 परिवार रामनगर के 20 परिवार एवम शिवनगर के 15 परिवारों को राशन देने पहुंचे थे,अन्य साथियों में आशिफ खान ,रियाज़ ,जाहिर उला, आदि इंटक के साथी मौजूद थे । मजदूर कांग्रेस के नेतृत्व में राष्ट्रीय सचिव श्री गणेष तिवारी के मार्गदर्षन में श्री राजू गोसाई क्वाडिनेटर के अंर्तगत जो सदस्य हैं, उनका नाम व मोबाईल नंबर इस प्रकार है- वसीम खान मो.नं. 79746-42031, जाहीर उल्ला 82695-58308, बोधराम 96692-21561, विन्नू तिवारी 79998-98732, यूसूफ शेख 75873-59007 है। इसी प्रकार सरोना एवं नरहरपुर के लिए पृथक से नंबर जारी किया गया है, जिसका नाम मुकेष राय 94255-92756, पखांजूर के लिए इन्द्रजीत परमानिक मो. 94792-18648 है, दुर्गूकोंदल और भानुप्रतापपुर के लिए राजेष पिल्लई का 94255-98549 से संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *