कांकेर.कांकेर जिले के आमाबेड़ा केे क्षेत्रों व शहर के कई इलाकों गाँव मै बेरियर लगाया गया है जिसमे संजीवनी एक्सप्रेस 108 वे 102 जाने मे तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। जिस गॉवो व शहर पर पाबंदी लागई गयी है उसमे उचित कार्येवाही होनी चाहिए। जिसमे मरीजो को तकलीफ व जोखिम का सामना उठाना पड़ रहा है। इस मामले को गम्भीर लेते हुए जिला प्रशासन उनके ऊपर ताई कडी करवाई करें। रास्ता रोक दिए जाने से पायलट व मरीजो को तकलीफ न हो रही है।