रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ये जानकारी दी है कि प्रदेश से एक और कोरोना पॉजीटिव मरीज स्वस्थ्य हो गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने Twiter अकाउंट में लिखा है कि ‘छत्तीसगढ़ में एक और COVIDー19 पॉजिटिव मरीज का पूरी तरह से इलाज हो गया है। अब वह पूर्णतः स्वस्थ है। अस्पताल के द्वारा उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 9 पॉजिटिव केस में से 3 इलाज करवाकर, स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
छ्त्तीसगढ़ के लिए ये गर्व की बात है कि एम्स के डॉक्टरों ने इससे पहले भी दो मरीजों को इलाज कर स्वस्थ्य किया है। हालांकि उक्त तीसरा मरीज कहा का है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन ये खबर छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए राहत भरी है। क्योंकि प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना का कहर है। लेकिन एम्स में हो रहे इसके इलाज से लोगों में कोरोना का खौफ थोड़ा कम हो रहा है।