पाटन.छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना के कहर को रोकने राज्य की भुपेश बघेल सरकार जमीनी स्तर पे लगा हुआ है राज्य की सरकार के अलावा सभी तबका इस महामारी से निजात पाने संघर्ष कर रहा है पाटन जनपद की सदस्य वंदना वर्मा ने अपने छेत्र के गाव कुर्मी गुंडरा में लोगो को घूम घूम कर इस महामारी से बचने के लिए सरकार की आदेश को मानते हुए घरों पे ही रहने कहा कहि भी भीड़ जमा नही करने लोगो से निवेदन किया साथ ही राज्य सरकार द्वारा बी पी एल हितग्राहियों को निः शुल्क वितरण किये जा रहे राशन कि जानकारी लेने राशन दुकान पहुची हितग्राहियो से मिलकर लोगो का हाल चाल पूछते हुए इस मुसीबत की घड़ी में यथा सम्भव मदद करने की बात कही साथ ही लोगो को एक दूसरे से दूरी बनाकर राशन लेने की गुजारिश किया जनपद सदस्य वंदना वर्मा के साथ महिला पुलिस रीना साहू पंच नन्दनी वर्मा दिलीप वर्मा ग्राम कोटवार तोरण मॉनीकपुरी सामिल थे।