स्व.केशव राम वर्मा की स्मृति में रवेली के वर्मा परिवार ने 51 हजार का अनाज नगर पंचायत पाटन को दान किया, गरीबो को वितरण किया जाएगा

पाटन. विकास खण्ड के ग्राम रवेली के वर्मा परिवार द्वारा आज पाटन नगर पंचायत को 51 हजार रुपये की राशन का दान किया। इस दान के राशन में चांवल, दाल, आटा, मिर्च, मसाला सहित जरूरी समाग्री है। पाटन राज कुर्मी समाज के प्रथम राज प्रधान स्व केशव राम वर्मा की स्मृति में उनके पुत्र अंगिरा वर्मा, धरम पाल वर्मा, कौशल वर्मा, कमल वर्मा, रूपेंद्र वर्मा ,अरुण वर्मा डिलेश वर्मा द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर 51 हजार का राशन सामग्री गरीबो को बांटने के लिए दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप व सीएमओ जितेंद कुशवाहा ने बताया कि ये बहुत बड़ा सहयोग है। चांवल 5 क्विंटल एचएमटी, राहेर दाल 1 क्विंटल, तेल रिफाइन 120 किलो, आटा 100 किलो, शक्कर 100 किलो, चायपत्ती 5 किलो, धनिया मसाला 5 किलो,मिर्ची 5 किलो,
साबुन 220 नग नहाने का लाइफबॉय,कपड़ा धोने के 220 नग,
गरम मशाला 5 डब्बा सहित अन्य जरूरत का समान दिया गया है। इससे नगर पंचायत को गरीबो को राशन वितरण करने में मदद मिलेगी। उन्होंने इस सहायता के लिए रवेली के वर्मा परिवार का आभार जताया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप, सीएमओ जितेंद्र कुशवाहा, आभास दुवे, जितेंद शर्मा,आशु वर्मा, दीपंकन वर्मा, प्रिंस वर्मा, शिवांश वर्मा, देवांश वर्मा, अनुभव वर्मा, अन्वित वर्मा, सहित रवेली के वर्मा परिवार व नगर पंचायत पाटन के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *