जनता की सेवा करना ही मेरा पहला लक्ष्य-अंशु रजक

पाटन. क्षेत्र की जनता ने मुझे जिस कार्य के लिए चुन के भेजा है। उसको मैं पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ पूरा करता रहूंगा। जनता की सेवा करना ही मेरा पहला लक्ष्य है।
इससे जनता का विकास होगा और लोगाें को सुविधाएं मिलेंगी। इसी उद्देश्य के तहत मैं दिन रात एक करके जनता की सेवा करने में लगा हुआ हूं। विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। जनता ने बड़ी उम्मीद के साथ नेतृत्व करने का मौका दिया है कि मुसीबत में हमारे साथ दे, और वह अपने क्षेत्र को अपने परिवार तरह हरसंभव सहयोग करे, समस्या में हमेशा खड़ा हो सके। ऐसे ही है कोरोना वायरस जैसे इंफेक्शन लड़ने खुद मैदान में है , ओ भी सावधानी पुर्वक लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी।
सोमवार को ग्राम पंचायत उफरा (पाटन) में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कि जरूरत मंद गरीब परिवारों के सदस्य भूखे पेट न सोए इसी क्रम में उफरा के गरीब परिवारों  को चावल , दाल ,टमाटर, प्याज, बड़ी ,आलू एवं नमक निःशुल्क  वितरण जनपद सदस्य अंशु रजक द्वारा किया गया। गौरतलब हो कि युवा जनपद सदस्य अंशु रजक द्वारा क्षेत्र के गावों  में सेनिटाइजर का छिड़काव किये और निशुल्क मास्क वितरण भी किया गया था। साथ ही लोगो को लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये। एवं शासन द्वारा जारी की गई दिशा निर्देश का पालन करने की अपील भी किया जा रहा है। मौके पर  सरपंच  ढाल सिंग ठाकुर ,उपसरपंच गायत्री साहू ,सचिव  देवलाल निषाद, रोजगार सहायक संजय सोनवानी ,कोटवार अनिल दास सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *