अचानकपुर के युवकों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने किया गांव में सेनिटाइजर का छिड़काव

पाटन. विकासखंड के पाटन के ग्राम अचानकपुर के युवकों ने कोरोना वाइरस के संक्रमण से ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर गाँव में सभी घरों में एवं प्रमुख चौक चौराहों में सेनिटाइजर का छिड़काव किया। साथ ही लोगो से कोरोना संक्रमन से बचने शासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो दिशा निर्देश दिया गया है उसका पालन करते हुए लोगो से अपने घर मे रहकर पालन करने का निवेदन भी किया। कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक किया एवं घबराने की जगह सावधानी बरतने को कहा ।

पुलिस गाड़ी को भी किया सेनेटाइज
गांव के घरों को युवकों द्वारा सेनेटाइज किया जा रहा था उसी समय उतई पुलिस गांव में रोज की तरह राउंड पर थे। युवकों द्वारा पुलिस की गाड़ी का भी सेनेटाइज किया गया।एवं मुश्किल घड़ी में पुलिस विभाग द्वारा रात दिन काम किये जाने की तारीफ भी किया। मौके पर प्रमुख रूप से किशन हिरवानी, श्यामलाल साहू, खेमलता साहू,कृष्णा साहू, नरेंद्र हिरवानी,राजू यादव, संजय हिरवानी, गोवेर्धन यादव, दुष्यंत साहू, कमलू साहू,जागेश्वर साहू उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *