लोकेश्वर सिन्हा गरियबन्द
गरियाबंद जनपद पंचायत के सरपंच संघ के अध्यक्ष मनीष ध्रुव एवम सरपंच जनप्रतिनिधि वन मंत्री मोहम्मद अकबर जी से उनके निवास रायपुर में मुलाकात कर गरियाबंद पिपरछेड़ी आने का न्यौता दिया एवम् विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया। साथ ही हाथी पीड़ित व्यक्तियों को मुआवजा उचित समय पर दिए उसके लिए वन मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया एवम् आदिवासियों को वन अधिकार पट्टा देने हेतु आग्रह किया जिस पर मंत्री जी ने तत्काल ज़िला प्रशासन को फोन कर जो आदिवासियों को पट्टा नहीं मिला है उनको वन अधिकार पट्टा देने हेतु संभंधित अधिकारी को निर्देशित किया हैं। मिलने वाले में मुख्य रूप से वीरेन्द्र ठाकुर जनपद सभापति गरियाबंद, मूलसिंह ठाकुर सरपंच लोहारी, गैंदलाल दीवान सरपंच पिपरछेड़ी, प्रेम ध्रुव युवा कांग्रेस, घनश्याम देवांगन सामाजिक कार्यकर्ता रहे।