उतई ।दुर्ग ग्रामीण तीन दिवसीय स्वः रामचंद देशमुख प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत महोत्सव कार्यक्रम स्थल ग्राम निकुम पुरानी बस्ती जिला दुर्ग छ.ग. में लोककला के संरक्षण,संवर्धन एवं प्रदर्शन के उद्देश्य से आयोजित नाचा महोत्सव शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन आज स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ।अध्यक्षता अश्वनी साहू अध्यक्ष कृषि उपज मंडी , विशेष अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग शालिनी रिवेन्द्र यादव,अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेन्द्र देशमुख, उपाध्यक्ष झमीत गायकवाड़,तारा शर्मा,बाबूलाल देशमुख,सरपँच मुक्ति सुधाकर उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नाचा गम्मत के शीर्ष कलाकार स्व. दाऊ रामचंद्र देशमुख,स्व.खुमान लाल साव, स्व. मदन मंदराजी ,स्व.श्री बाबु दास बोडेला ,स्व.झुमुकदास बघेल, स्व.नियईक दास मानिकपुरी, के तैलचित्रो पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा में अपनी बहुमूल्य संस्कृति को समेटे हुए हमारी धरोहर है नाचा गम्मत, जिसमें हमारे क्षेत्र के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा अपनी हास्य अदाकारी, उनके भावपक्ष, नाचा पार्टी का उद्देश्य हमारे मानव समाज में निहित विभिन्न बुराइयों के प्रति लडऩे के लिए, आगे आने के लिए प्रोत्साहित करती है। यह सिर्फ मनोरंजन का साधन ना होकर हमारी संस्कृति के साथ साथ समाज में विभिन्न बुराइयों के ऊपर कटाक्ष करने का माध्यम है। आगे कहा कि नाचा गम्मत धरोहर को सहेजने के लिए, हमारी आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए हमारे युवा वर्ग आज परस्पर सामने आकर ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करा रहे हैं, जो निश्चित ही हमारे आने वाले भविष्य के लिए बहुत अच्छा साबित होगा। उन्होंने आगे कहा कि जब से प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व विलुप्त लोककला संस्कृति को फिर से सहजने का काम कर रही है। उन्होंने इस आयोजन के लिये आयोजन समिति को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया । इस मौके पर
इस मौके पर उपस्थित अतिथि गण
जनपद सदस्य रूपेश देशमुख, जनपद सदस्य टिकेश्वरी लाल देशमुख,विधायक प्रतिनिधि डा. पिलेश्वर साहू, दुर्ग ग्रामीण जिला सचिव जामवंत गजपाल,जिला कांग्रेस के सचिव बलराम देशलहरे,ब्लाक अध्यक्ष नन्दकुमार सेन,उपाध्यक्ष जिला काग्रेस दुर्ग ग्रामीण नन्दकुमार साहू,जनपद सदस्य सभापति हरेन्द्र देव धृतलहरे,सरपंच तिरगा घसिया राम देशमुख,जनपद सदस्य मनीष चन्द्राकर ,सरपंच मुक्ती सुधाकर,तारा शर्मा,सरपंच आशा देशमुख,मुरली देशमुख,बाबु लाल देशमुख,घनश्याम साहू,हुल्ली बाई साहू,सुरेश साहू सरपंच भोथली,दीपिका चन्द्राकर,प्रीति वैष्णव,
नाचा गम्मत महोत्सव प्रदेश पदाअधिकारी
प्रदेश अध्यक्ष रजित चक्रधारी,उपाध्यक्ष हरबचन श्रीवास,सचिव धुव कुमार साहू,कोषाध्यक्ष माजन साहू,सह सचिव राजकुमार साहू,सलाकार डोमार कुवंर,संरक्षक कमलनारायण देशमुख,पंचराम ठाकुर,कुवंर मानिकपुरी,मिडिया प्रभारी भूपेश रजक,
जिला अध्यक्ष भूपेन दास साहू,बावनवीर यदु,उत्तम धुव,प्रकाश पटेल,उत्तर साहू,हेम सिंग नाग,गोपाल यादव,ऋषि किरण,फेरू राम सेन,दिलेश्वर साहू,घनश्याम पटेल,तोमन कोमले सहित आयोजन समिति के सदस्य सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या लोग मौजूद थे। मंच संचालन खिलेंद्र कुमार यादव ने किया।