News24carate(वेब डेस्क). कोरोना वायरस से चल रहे जंग में शनिवार को टाटा समूह की तरफ से दिया गया 1500 करोड़ रुपये का दान कोई आश्चर्यजनक नहीं है। टाटा ट्रस्ट ने 500 करोड़ और टाटा संस ने 1000 करोड़ रुपये दिए हैं। देश के सबसे प्रतिष्ठित कारोबारी घरानों में गिने जाने वाले टाटा समूह के रक्त में ही परोपकार की भावना रची बसी है। तभी तो इसने वर्ष 1892 में ही टाटा ट्रस्ट का गठन कर दिया था, जिससे कल्याणकारी कार्यों के लिए धन की कमी नहीं हो।