रायपुर.वैश्विक कोरोना महामारी की वजह से आगामी 14 अप्रेल तक लाॅक डाउन के कारण प्रदेश के लाखों अधिकारी कर्मचारी मार्च माह के वेतन भुगतान के संबंध में अत्यंत चिंतित थे। छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग ने ऑन लाइन देयक जमा करने की व्यवस्था करते हुए प्राप्त देयकों को 4 अप्रैल तक स्वीकृत कर संबंधित शासकीय सेवक के खाते में ऑन लाइन जमा करने का निर्देश जारी कर दिया है। इससे प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी वेतन भुगतान की चिंता से मुक्त हो गए हैं। इस निर्देश के लिए एसोसिएशन आफ इंजीनियरिंग एंड पोलीटेक्निक कालेज टीचर्स (गजेटेड आफिसर्स) आफ छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व वित्त सचिव, संचालक वित्त महादेव कावरे के प्रति आभार व्यक्त किया है।एसोसिएशन के अध्यक्ष एस बी वराठे ने बताया कि संचालनालय, कोष लेखा एवं पेंशन इंद्रावती भवन द्वारा जारी निर्देश क्रमांक 7853 दिनांक 28 मार्च 2020 जारी करते हुए प्रदेश के समस्त कोषालय अधिकारियों को मार्च माह पेड इन अप्रैल 2020 का वेतन देयक 4 अप्रैल 2020 तक ई-कोष में अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके तहत वित्त निर्देशर के तहत आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा प्रतिमाह 25 तारीख तक वेतन देयक ई-कोष के माध्यम से अपलोड करना होता है। प्रायः देखा गया है कि माह मार्च पेड इन अप्रैल का देयक अप्रैल में विलंब से अपलोड किया जाता है। सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को ‘‘साइबर ट्रेजरी साफ्टवेयर‘ में रिमोट लांगिंग के माध्यम से देयक तैयार करने की सुविधा उक्त निर्देश में वित्त विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए निर्देशानुसार माह मार्च पेड इन अप्रैल 2020 का वेतन देयक 4 अप्रैल 2020 तक ई-कोष में अपलोड करने सभी डी.डी.ओ. को निर्देशित कराया जाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इस तरह से प्राप्त देयकों को संबंधित कोषालय अधिकारी पारित कर तत्काल संबंधित अधिकारी कर्मचारी के खाते में जमा कराना भी कोषालय अधिकारी सुनिश्चित करेगें, ऐसा निर्देशित किया गया है। वित्त विभाग के इस निर्देश का एसोसिएशन के पदाधिकारियों , संरक्षण सदस्यों एवं सदस्यों ने आभार एवं आदेश का स्वागत किया है।