रायपुर.कोरोनो संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को कोरोना का एक और पॉजिटिव मरीज छत्तीसगढ़ में मिला है। राजधानी में कोरोना वायरस का चौथा मरीज मिला है. व्यक्ति देवेंद्र नगर का रहने वाला है. यूके से कुछ दिनों पहले ही आया था. इस प्रकार छत्तीसगढ़ में हुए कुल सात मरीज हो गए हैं. 80 से ज्यादा मरीजों के सैंपल की जांच जारी है.
सूत्रों के अनुसार, 27 वर्षीय युवक विदेश से आकर चुपचाप रहने लगा था लेकिन पड़ोसियों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने हो हल्ला मचाया और फिर स्वास्थ्य विभाग का अमला ने पूछताछ की तो खुलासा हुआ।