पाटन. ग्राम घोरारी में लंबे समय से अवैध कच्ची शराब बनाया जाता है। कई बार आबकारी एव पुलिस द्वारा कारवाई किये जाने के बाद भी आज तक इस गाँव मे कच्ची शराब बनाकर बेचने पर अंकुश नही लगा पा रहे है। छत्तीसगढ़ मेंसरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने 22 मार्च से शराब दुकानों को बंद कर दिया गया। जिसके कारण इन दिनों रानीतराई थाना अंतर्गत ग्राम घोरारी में शराबियों का जमावड़ा लगा हुआ रहता है। शनिवार को ग्राम कुर्मीगुंडरा के युवकों द्वारा अपने गाँव के सरहद पर बैठकर शराब पीते हुये कुछ युवकों को पकड़ा गया। एवं थाना में सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सतीश पुरिया ने बल के साथ ग्राम घोरारी में कच्ची शराब बनाने वाले स्थानों में दबीश देकर शराब बनाने नाले में डुबाये महुआ को ग्रामीणों के सहयोग से किया नष्ट किया गया। थाना प्रभारी की सक्रीयता के लिए कोरोना वायरस से लोगो को बचाने के जज्बे को देखकर कुर्मी गुंडरा के लोगो ने थाना प्रभारी और स्टाप का धन्यवाद ज्ञापित किया ।