बेमेतरा.समाज सेवा में सदैव अग्रणी रहने वाले अंकुर समाजसेवी संस्था के संस्थापक व जिला पंचायत सभापति राहुल योगराज टिकरिहा ने एक और अनुकरणीय पहल किया है। बेमेतरा जिला व बलौदाबाजार के 20 श्रमिक जो हैदराबाद में फंसे है, जिला पंचायत सभापति राहुल योगराज टिकरिहा तक जैसे ही उन्होंने फोन कर मदद की गुहार लगाई वे बलौदाबाजार व बेमेतरा जिलाधीश से सहयोग की अपील किया। साथ ही तात्कालिक सहयोग हेतू हैदराबाद के सामाजिक संस्था को सम्पर्क कर सहयोग की बात कही। बलौदाबाजार एवं बेमेतरा जिला के कुछ परिवार अपने जीवनयापन करने के लिए हैदराबाद गए है। कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन होने के कारण पूरा परिवार वही फंसा हुआ है। हैदराबाद में फंसे पीड़ित परिवार रोज कमाने और खाने वाले है। लॉक डाउन के चलते काम बंद हो जाने के कारण पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री की समस्या हो रही है और पीड़ित परिवार की सहायता के लिए ठेकेदार ने भी हाथ खड़ा कर दिया है।