पाटन के घोरारी में लग रहा है शराबियों का जमावड़ा, कुर्मीगुंडरा में शराब पीते धरे गए युवक

पाटन. कोरोना वाायरस संक्रमण रोकने के लिये पूरे भारत में 21 दिन का लॉकडाउन है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 22 मार्च से देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकानों को बंद कर दिया है। पाटन क्षेत्र में शराब दुकान बंद होने के कारण मदिरा प्रेमी अवैध शराब बेचे जाने के लिये मशहूर ग्राम घोरारी पहुंच रहे है। ग्राम घोरारी में दिन भर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। शराब प्रेमियों द्वारा शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस तरह की लापरवाही लोगो की जान पर बन सकती है। शनिवार को कुर्मीगुंडरा के युंका नेता युगल किशोर आडिल ने ग्राम घोरारी से बड़ी मात्रा में शराब लाकर पीते हुए बाहर के ग्रामीणों को पकड़ा पकड़े गए युवक ग्राम अचानकपुर के बताए जा रहे है। इनके पास से काफी मात्रा में शराब होना बतलाया जा रहा है। शराब पीते हुुये यूूवकों का शोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। आडिल द्वारा अवैध शराब पी रहे लोगो की जानकारी रानीतराई पुलिस को तुरंत दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचने से पहले युवक फरार हो चुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *