रायपुर. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र प्रेषित कर अवगत कराते हुए देश में महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लॉक डाउन है, जिसके कारण प्रदेश में 14 अप्रैल तक कर्फ्यू की स्थिति बनी हुई है।इस वायरस के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए प्रधानमत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा समय समय पर लिए गए निर्णय का फेडरेशन स्वागत करता है। वर्तमान में इस निर्णय से लगभग कुछ आपात सेवा से संबंधित कार्यालय को छोड़कर प्रदेश के लगभग समस्त शासकीय कार्यालय बंद है। प्रदेश के कर्मचारियों को माह मार्च का वेतन समय पर उनके खातों में चला जाए जिससे कि कर्मचारियों को अपने दायित्वों जिम्मेदारियों के निर्वहन में सुविधा हो,इसे दृष्टिगत रखते हुए वेतन देयक तैयार करने हेतु वर्तमान ऑनलाइन सॉफ्टवेयर प्रक्रिया में आवश्यक संशोधन करने की आवश्यकता है।
श्री वर्मा ने बताया कि शासन ने आज उक्त प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए समस्त कोषालय अधिकारियों को दिशा – निर्देश जारी किया है। इस व्यवस्था के तहत आहरण संवितरण अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन वेतन देयक तैयार कर फैनालाइज करने से वेतन देयक कोषालय के सर्वर में प्राप्त हो जाएगा । उक्त ऑनलाइन वेतन देयक को कोषालय में भेज कर वेतन पारित करने एवं भुगतान करने की कार्यवाही कोषालय द्वारा की जाएगी । वेतन देयकों की हार्ड कॉपी कोषालय अधिकारियों द्वारा अपनी सुविधानुसार आहरण अधिकारियों से प्राप्त की जा सकती है । यहां उल्लेखनीय है कि online वेतन देयक ई पेरोल सॉफ्टवेयर के माध्यम से किसी भी इंटरनेट कनेक्शन पर कहीं से भी 24 घंटे तैयार किया जा सकता है ।
फेडरेशन ने शासन के इस निर्णय का स्वागत करते हुए इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की है कि इस वर्ष मार्च का वेतन प्रदेश के कर्मचारियों को समय पर मिल सकेगा।