उत्तर बस्तर कांकेर. राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए संपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही गरीब लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और न ही राशन की व्यवस्था है, ऐसे जरूरतमंद लोगों को जिला प्रषासन द्वारा निःशुल्क चांवल, दाल, आंटा, तेल, नमक, आलू-प्याज, शक्कर के साथ ही सब्जी इत्यादि के लिए नकद राशि दी जा रही है। दो दिनों के भीतर जिले के 220 परिवारों के लिए लगभग 21 क्विंटल चांवल, 03 क्विंटल दाल के अलावा 29 किलो आंटा, 02 किलो तेल, 07 किलो नमक, 19 किलो आलू-प्याज तथा 03 किलो शक्कर और 35 हजार 200 रूपये नकद राषि का वितरण किया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। जरूरतमंद व्यक्तियों को निःषुल्क राषन उपलब्ध कराने के लिए जनसहयोग लिया जा रहा है, साथ ही शासकीय एजेंसी एवं अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सहायता राषि प्रदान की जा रही है। जिला प्रषासन के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा जरूरतमंद परिवारों के घर-घर जाकर निःषुल्क राषन मुहैय्या कराया जा रहा है। कलेक्टर के.एल. चौहान के निर्देषानुसार अपर कलेक्टर सी.एल. मार्कण्डेय ने गरीबों को निःषुल्क राषन वितरण कार्य का आज निरीक्षण भी किया एवं जरूरतमंद परिवारों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें राषन के साथ नकद राषि उपलब्ध कराया।