उतई पूरई होते खम्हरिया धनोरा मार्ग पर गाड़ियां फंसी,,,,लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मिलभगत से पुरई बस्ती रोड चौड़ीकरण छूटा

रिकार्ड में चौड़ा मौके पर छोटा मार्ग?

उतई(सतीश पारख)… लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत का खामियाजा है की आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । रमन सरकार में दुर्ग बोरसी धनोरा खम्हरिया पुरई होते उतई उक्त मार्ग का चौड़ीकरण हुआ था ।अब इसके पीछे लोक निर्माण अधिकारियों की मिलीभगत थी या कोई राजनीतिक दबाव की पुरई ग्राम के बस्ती के भीतरी हिस्से को यथावत छोड़ दिया गया था। जो की लगातार भारी वाहनों के दबाव के चलते परेशानी का सबब बना हुवा है।वर्तमान में इस क्षेत्र का नेतृत्व ताम्रध्वज साहू कर रहे हैं जो प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री हैं तथा वर्तमान में भी अनेक सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है ।तथा दबाव पूर्वक नियम कायदों को ताक में रखकर बिना सीमांकन निजी व आबादी भूमि पर सड़क चौड़ीकरण हेतु दबाव पूर्वक तोड़ फोड़ कर सड़क कार्य किया जा रहा है ।आम जनता भी विकास की पक्षधर है किंतु उनकी मंशा एक ही है की कम से कम टूट फूट व नवीन निर्माण हेतु तो शासन मुआवजा दे।किंतु ना ही जन प्रतिनिधियों ना ही अधिकारियों के कान में जूं रेंग रही है । माना जाय की जो अधिकारी इतनी मनमानी पूर्वक अभी सड़क चौड़ीकरण कार्य में लगे है उसी विभाग के अधिकारियों ने रमन सरकार में बोरसी खम्हरिया उतई मार्ग निर्माण चौड़ीकरण के वक्त पुरई ग्राम का भीतरी हिस्सा किसके दबाव में छोड़ दिया या कोई विशेष पैकेज के चलते उन्हें लाभन्वित किया गया ।जो आज तक भारी वाहनों की आवाजाही और दबाव के चलते उक्त मार्ग में आने जाने लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जनता इस विषय पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से स्पष्टीकरण चाहती है की आखिर इसके पीछे उन्होंने क्या खेल खेला था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *