गनियारी लोककला महोत्सव में आज से  प्रदेशभर के कलाकारों का रहेगा जमावड़ा


भिलाई। गुरु घासीदास कला व साहित्य विकास समिति के और संस्कृति विभाग के सहयोग से शनिवार और रविवार को दो दिवसीय गनियारी लोककला महोत्सव कार्यक्रम किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष महापौर निर्मल कोसरे ने बताया कि इस महोत्सव में प्रदेशभर के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है।

पहले दिन पंडवानी समेत अन्य नृत्य किए जाएंगे पेश
प्रथम दिवस 26 फरवरी 2022 को सत्य के अमर ज्योति चौका पार्टी भेलवाडीह जिला रायपुर, जय सरस्वती संगम रामधुनी मंडली भर्रीगांव जिला बालोद, सत्य के प्रचार पंथी नृत्य दल पिटौरा जिला दुर्ग, मीना साहू व साथियों की ओर से पंडवानी, श्री कृष्ण राऊत नृत्य चंपारण जिला गरियाबंद, जय बुढादेव करमा नृत्य कोदवा जिला बेमेतरा, महेंद्र निषाद (बोचकू) व साथी ने हास्य प्रसंग, आरू साहू ने छत्तीसगढ़ी लोककला मंच व सुनील सोनी नाइट रायपुर की रात्रि कालीन रंगारंग प्रस्तुति होगी।
27 को मानसगान समेत होंगे अन्य कार्यक्रम
महोत्सव के दूसरे दिन 27 फरवरी 2022 को गोपीचंदा भजन दानीराम बंजारे मर्रा, छ: सगी बहनों की एकता मानस सिन्हा परिवार कांकेतरा जिला राजनांदगांव का मानस गान, जय सतनाम पंथी नृत्य दल नाथू नवागांव, जय मां सरस्वती वीणा वादिनी जस झांकी मुंदगांव, आदिवासी गेड़ी नृत्य दल सिहावा जिला धमतरी, मनमोहना फाग मंडली बकली जिला धमतरी, गोपाल बलराम छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी निपानी, राम विलास खूटे ने माटी हमर मितान सतनाम भजन व दुष्यंत हरमुख ने लोक संगीत रंग झरोखा पेश किया जाएगा।

इनका किया जाएगा सम्मान
इस महोत्सव में पद्मभूषण डॉ तीजन बाई, पद्मश्री डॉ आरएस बारले, पद्मश्री अनूप रंजन पांडे, अमृता बारले, फिल्मी कलाकार डॉ अजय मोहन सहाय, अंतरराष्ट्रीय कोच व खिलाड़ी कृष्णा साहू, समाजसेवी योगेश्वर साहू, लोक कलाकार भागचंद मधुकर, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी बीएल कुर्रे, सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉक्टर पी बाल किशोर, अति पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन, समाजसेवी एसआर बांधे, रंगकर्मी राकेश तिवारी, डॉ केडी तिवारी, श्रद्धा साहू का सम्मान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *