News24carate(वेब डेस्क).दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी शुक्रवार को संक्रमित पाए गए हैं। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने अपने कोरोना वायरस संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करके दी। इससे पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोविड-19 संक्रमित पाए जा चुके हैं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करके जानकारी दी कि उनमें कोरोना वायरस के हल्के लक्षण सामने आए हैं। इसमें बुखार और खांसी शामिल है। यह पिछले 24 घंटे से है। चीफ मेडिकल ऑफिसर के कहने पर उन्होंने अपना टेस्ट कराया, जो कि पॉजिटिव आया है।