पाटन.छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल सिन्हा एवम प्रांतीय महामंत्री राजेश चन्द्राकर ने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर कोरोना वायरस से संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने का अनुरोध किया है । उक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रचार मंत्री ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि देश एवम प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवम नियंत्रण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लिए जा रहे निर्णय को जनहित में बताते हुए सराहना की है । मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवम बचाव के लिए बेहत्तर प्रयास किये जा रहे हैं । उन्होंने इस विषम परिस्थिति में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य एवम चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े सभी स्टॉफ , पुलिस कर्मी , मीडिया कर्मी , नगरीय निकाय के कर्मचारी , शिक्षा , पंचायत विभाग के कर्मचारी सहित स्वंयसेवी संस्था , एवम अन्य सहयोगी संस्थाओं की सराहना करते हुए शासन के निर्देशों का पालन करने आमजनता से अपील की है ।