रायपुर. वर्तमान में कोरोना वायरस की विभीषिका से संपूर्ण विश्व जूझ रहा है। इसका प्रकोप हमारे देश, राज्य, समाज, परिवार और व्यक्तिश: हमें भी प्रभावित करने की स्थिति में आ गया है। कोरोना की इस लड़ाई में अब सभी लोग जुड़ रहे है। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा केन्द्रीय कोष से 1 लाख और राजकोष से 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही मनवा कुर्मी समाज के अधिकारी वर्ग एवं सम्पन्न वर्ग के लोगों से ₹500 एवं अधिक की राशि जमा करने की अपील किया।
शासन ने इससे बचाव के लिए जो गंभीर और बड़े कदम उठाए हैं, वह हमारे जीवन में कभी नहीं आए थे और ईश्वर चाहेगा तो दोबारा कभी नहीं आएंगे। किंतु शासन के ये प्रयास, स्थिति की गंभीरता को समझाने के लिए पर्याप्त से भी अधिक हैं। शासन हम सबके लिए सब कुछ कर रहा है और पूरे देश ही नहीं विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। इस विषम परिस्थिति में देशवासियों के बचाव व हित के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए शासन को आर्थिक सहायता की आवश्यकता होगी।
डॉ.रामकुमार सिरमौर, केन्द्रीय अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ने कहा हमारे देश में हमें बहुत कुछ दिया है, आज वक्त है जब हमें अपने देश के लिए कुछ करना है, शासन को मदद करनी है। हमारी छोटी-छोटी सी मदद भी मिल कर, बहुत बड़ी हो सकती है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहयोग करने का निर्णय लिया गया है।