संकट की घड़ी में तहसील साहू संघ पाटन के पदाधिकारी मदद के लिए तैयार मुख्यमंत्री सहायता कोष में देंगे ₹21 हजार

पाटन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर कोरोना वायरस की रोकथाम‌ नियंत्रण और इससे प्रभावितों के लिए जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि जमा कर रहे है। तहसील साहू संघ पाटन के अध्यक्ष अश्वनी साहू महासचिव खेमलाल साहू द्वारा तहसील के कार्यकारणी सदस्यों से रायशुमारी के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम सहायता के लिए ₹ 21 हजार ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष’ में जमा करने किया ऐलान किया है। तहसील साहू संघ अध्यक्ष अश्वनी साहू ने कहा कि तहसील साहू संघ के सभी पदाधिकारी कोरोना वायरस के संक्रमण की लड़ाई में शासन को हर सम्भव मदद करने को तैयार है। प्रशासन को जिस समय श्रमदान की आवश्यकता हो तुरंत सामाजिक पदाधिकारी तैयार है। राष्टीय आपदा के इस संकट के समय में तहसील साहू संघ जिला प्रशासन के साथ है। हमे पूरा विश्वास है कोरोना वायरस के जंग से जरूर जीतेंगे।
गौरतलब हो कि शासन के आदेश के बाद तहसील साहू संघ पाटन द्वारा स्थानीय इकाई में आयोजित की जाने वाली कर्मा जयंती एवं 18 एवं 19 अप्रेल 2020 को ग्राम तेलीगुडरा में आयोजित तहसील स्तरीय कर्मा जयंती समारोह एवं सामूहिक आदर्श विवाह के आयोजन को स्थगित किया गया। तहसील साहू संघ द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के लिये मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि देने के निर्णय का स्वागत करने वालों में नंदलाल साहू, दिनेश साहू,गंगादीन साहू,महेंद्र साहू,चंद्रिका साहू,किशोर साहू,मोहन साहू, पूरन साहू,लालेश्वर साहू, अशोक साहू, मोनू साहू, विमला साहू, कल्याण साहू, हरीशंकर साहू, विमल साहू,दुलेश्वर साहू, गुलाब साहू, किशन हिरवानी, डॉ सुरेश साहू, सरिता साहू, ,रोहित साहू, जयंती साहू ,अमृत साहू, धात्री साहू, गरीबदास साहू, चैनसिंह साहू , देवकुमार साहू, कमलेश्वरी साहू,धनराज साहू, रामनारायण साहू,टेसराम साहू, कामता साहू , दिलीप साहू, कृष्ण कुमार साहू,सहित अन्य शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *