दुर्ग.दुर्ग जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने अपने 1 माह का वेतन कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी एक छोटी सी सहायता के रूप में मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निर्णय लिया है। उपाध्यक्ष अशोक साहू ने सभी नागरिकों से अपने-अपने आर्थिक स्थिति के अनुरुप सरकार की सहायता करने की अपील की। उपाध्यक्ष साहू ने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की है।
उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि प्रदेश को कोरोना वायरस के संकट से बचाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर संभव प्रयास कर रहे है। प्रदेशवासियों को किसी प्रकार से समस्या न हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी की गई है। दुर्ग जिला प्रशासन के द्वारा इस वायरस के रोकथाम के लिए भी सराहनीय कार्य किए जा रहे है। प्रदेश के सभी मंत्री, विधायक, जन प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग सहित अनेक विभाग इस वायरस के रोकथाम के लिए पूरी कर्मठता से कार्य कर रही है।
उपाध्यक्ष अशोक साहू ने आगे कहा मैं आप सभी से अपील करता हूँ कि सभी अपने घरों में रहे। किसी भी स्थान पर भीड़ न करे व समूह में न बैठे। सरकार और स्वास्थ्य मंत्रलाय द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में जो भी दिशा निर्देश दिए जा रहे है उसका पालन करें। स्वच्छता बनाएं रखे और समय-समय पर अपने हाथों को व उपयोगी समानों को उपयोग में लाने से पहले धो ले। आप सभी सरकार और प्रशासन का सहयोग करें। जिससे इस वायरस को फैलने से रोका जा सकें।