पाटन. छत्तीसगढ़ जिला व जनपद पंचायत कर्मचारी संघ रायपुर द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये मुख्यमंत्री सहायता कोष में संघ द्वारा एक दिन का वेतन जमा करने का निर्णय लिया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष् नंदलाल साहू ने बताया कि कोरोना वायरस को भगाने में पूरा संग़ठन प्रदेश सरकार के साथ है। उन्होंने बताया की संघ द्वारा निर्णय लिया गया है कि मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन जमा करने का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी सीएम भुपेश बघेल को पत्र लिखकर भी दिए है। इस विषम परिस्थिति में संघ आपके साथ है।