पाटन.कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए अब जनप्रतिनिधि आगे आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में सांसद विधायक के बाद अब जनपद पंचायत पाटन के जनपद सदस्य ग्राम झीठ निवासी अंशु रजक ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 11हजार रुपये सहायता के तौर पर दी है। जनपद सदस्य अंशु रजक ने कोरोना से बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंटिंग बनाये रखने की अपील की है। लॉकडाउन का पालन करते हुए सभी अपने घरों में रहे ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए क्षेत्र की जनता की हरसंभव सहायता करने का संकल्प लेते हुुये सभी प्रदेशवासियों से अपील किया कि जितना हो सके सहायता प्रदान करें एवं इस संघर्ष में सहभागिता दे। आपके इस सहयोग से दिहाड़ी मजदूरों एवं जरुरतमंदो की अधिक मदद कर सकेंगे। सभी अपने घर पर रहें एवं सरकार के निर्देशों का पालन करें।