सरपंचों ने किया मुसाफिरों के लिये भोजन की व्यवस्था

पाटन. कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरे भारत मे 21 दिनों का लॉकडाउन है। जिंदगी ठहर सी गई है। लोग अपने घरों में अपने आप को कैद किये हुए है। दूसरी तरफ कई गावों में बाहर से मुसाफिर आकर रुके हुए थे। जो अपने जीवन यापन के लिये खेल तमाशा दिखाकर गुजारा करते थे। ऐसे लोगो के सामने अब भुखमरी की समस्या आ रही है। पाटन विकासखंड के ग्राम रवेली मऊहा बगीचा में राजस्थानी मुसाफिरों रुके हुुये हैै। लोगो के बीच जाकर अब खेल नही दिखा सकते जिस कारण इनके सामने भुखमरी की समस्या आ रही है। ग्राम लोहरसी की सरपंच इंदु बंटी निर्मलकर, राखी सरपंच दिनेश बारले, रवेली सरपंच पुष्पा वर्मा ने मानवता का परिचय देते हुए सभी मुसाफिरों के लिए भोजन व्यवस्था किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *