उत्तर बस्तर कांकेर. नोवल कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों के प्रबंधन की आवष्यकता को दृष्टिगत रखते हुए गैस एजेंसियों को नियमित रूप से खुला रखने एवं घर पहुंच सेवा प्रदान करने की अनुमति कलेक्टर के.एल. चौहान द्वारा दी गई है। जारी आदेष में उन्होंने कहा कि सभी गैस एजेंसी संचालक एल.पी.जी. गैस सिलेण्डरों की सतत आपूर्ति एवं पर्याप्त स्टॉक की व्यवस्था रखेंगे। किसी भी उपभोक्ता को कार्यालय एवं गैस गोदाम में रिफिल प्रदाय नहीं करेंगे। उपभोक्ताओं से आनलाईन, दूरभाष से बुकिंग उपरांत शतप्रतिषत उपभोक्ताओं को एजेंसी के द्वारा घर पहुंॅच सेवा प्रदान की जावे। यदि किसी ऑयल कम्पनी से एल.पी.जी. गैस सिलेण्डर की आपूर्ति के कठिनाईयां उत्पन्न होती है तो तत्काल सूचित किया जाय। इसके साथ-साथ यदि घर पहंॅुच सेवा प्रदान किये जाने हेतु वाहन पास की आवष्यकता हो तो वाहन चालक का नाम, पता एवं वाहन क्रमांक कलेक्टर कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराया जावे।