पाटन। वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन और नन्द घर परियोजना के परिचालन और अनुरक्षण पार्टनर जनमित्रम के संयुक्त तत्वाधान में दुर्ग जिले में क्रियान्वित 101 नँद घरों में लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सामुदायिक प्रबंधन में लगातार अच्छा कार्य किया जा रहा है। एनिमल वेलफेयर की ओर रुख करते हुए 16 फरवरी को उप चिकित्सक पशु सेवाएं दुर्ग उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं दुर्ग के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत खुड़मुड़ा में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मवेशियों के सभी प्रकार के रोगों का इलाज किया गया साथ ही शिविर में कृत्रिम गर्भाधान बढ़ियाकरण एवं उसकी महत्ता के बारे में विस्तार से बताया गया तथा पशुओं और किसानों को विभागीय योजना चरी चारा विकास मौसमी बीमारी के रोग उसके बचाव व उपचार के बारे में बताया गया। किसानों को केसीसी के बारे में जानकारी देते हुए ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के बारे में कहा गया। इस शिविर में 105 पशुओं का उपचार, 200 पशुओं के लिये दवाई वितरण, 65 मवेशियों को कृमिनाशक दवा दी गई। 135 पशुओं में जू पेशवा दवा का छिड़काव, 2 का बधियाकरण किया गया।
शिविर में डॉ आर.कश्यप, गजानंद कामड़े, सुंदर लाल, ईश्वर लाल साहू, तेजनाथ देवांगन, सावित्री सोनी, ज्योति यादव, चिंतामणी सोनकर, देवेंद्र साहू, चंद्रकुमार सोनकर, पंकज वर्मा, रिंकी साहू, अजय कुमार, मलेश्वर बंजारे,रिलायंस फाउंडेशन के मिथलेश साहू,डायमंड सिंह,वत्सला ठाकुर,रमैया साहू, चंद्रकला सोनकर का सराहनीय योगदान रहा।