छुरा :राजिम पुन्नी मेला में जो कांग्रेस सरकार ने शराब बंदी की घोषणा किया है ,उनका स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं अधिवक्ता समाजसेवी आकाश दीक्षित ने कहा उसमें सबसे पहले हमारे लोकप्रिय, प्रथम पंचायत मंत्री एवं विधायक अमितेश शुक्ला को बधाई एवं आभार, उनका प्रयास सहरानीय रहा ।बीजेपी शासन काल में पन्द्रह वर्षीय कार्यकाल में जो माननीय अमितेश शुक्ल जी हमेशा पुन्नी मेला के दौरान शराब बंदी के माँग करते रहे,लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया। लेकिन कांग्रेस शासन काल के तीन वर्ष में ही पुन्नी मेला के दौरान पुर्ण शराब बंदी का घोषणा के साथ अमल भी हो गया है ।
युवा नेता आकाश दीक्षित ने आगे कहा कि, चौदह दिनों तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध पुन्नी मेला में देश ,विदेश से साधू सन्यासियों के साथ हजारों श्रद्धालु राजिम आते हैं।छत्तीसगढ़ के आस्था और संस्कृति का पर्व राजिम पुन्नी मेला वर्षों से अपनी स्मृति को संजोए रखा है। इस आस्था और संस्कृति को और महान बनाने में पुन्नी मेला के दौरान शराब बंदी कारगर साबित होगा।
छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले वर्ष राजिम मेला में मुख्य मंच से पुन्नी मेला के दौरान शराब बंदी की घोषणा किया था ।जिस पर अमल होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक अमितेश शुक्ला का राजिम पुन्नी मेला में शराबबंदी करने पर हार्दिक आभार व्यक्त करते है।