रायपुर.राजनांदगांव एवं रायपुर में कोरोना पाजेटिव मरीज पर पुलिस ने FIR दर्ज किया है। रायपुर के कोतवाली थाना में लड़की के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। लंदन से लौटी इस लड़की ने खुद के विदेश से लौटने की जानकारी छुपायी थी, जिसकी वजह से अब राजधानी के नलघर चौक सुभाष स्टेडियम के करीब के इलाके में रहने वाली इस लड़की के संपर्क में आने वाले लोगों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इसी तरह राजनांदगांव में भी एक पाजेटिव मरीज मिला था, वो युवक थाइलैंड से लौटा था। आरोप है कि वो युवक भी खुद के विदेश से लौटने की जानकारी छुपायी थी। इसी आरोप में तीन अलग-अलग धाराओं पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। युवती के खिलाफ धारा 269, 271 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस युवती ने खुद के विदेश से लौटने की जानकारी ना तो स्थानीय प्रशासन को दी और ना ही डाक्टरों से स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिसके बाद पुलिस ने अन्य लोगों के जीवन से जानबूझकर खिलवाड़ करने वाली इस लड़की के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।