कोरोना के चलते उत्पन्न संकट में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र की जनता की मदद के लिए सांसद विजय बघेल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

दुर्ग. कोरोना वायरस के चलते उत्पन्न संकट में जरूरतमंद और साधनहीन लोगों की सहायता के लिए सांसद विजय बघेल ने गुरुवार को एक हेल्पलाइन नंबर 062611-24974 जारी किया है। सांसद विजय बघेल ने अपने सेक्टर- 5 भिलाई स्थित निवास से इस हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की।

सांसद विजय बघेल ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र दुर्ग एवं बेमेतरा जिले में स्थित नगरीय निकाय अथवा ग्राम पंचायत के किसी भी व्यक्ति को यदि भोजन, दवाई, अस्थायी आवास अथवा चिकित्सा संबंधी किसी प्रकार की आवश्यकता हो तो ऐसी आवश्यकता के संबंध में हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अवगत कराया जा सकता है, जिसके बाद संबंधित व्यक्ति की समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। भोजन की आवश्यकता होने पर दिन में दो बार संबंधित व्यक्ति तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी जिसमें सबेरे का भोजन 10:00 से 12:00 के बीच एवं रात्रि का भोजन 6:00 से 8:00 के बीच पहुंचाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *