भिलाई. वैश्विक कोरोना वायरस महामारी से होने वाले मानव जाति के नुक़सान की रोकथाम हेतु 21 दिन के लाक-डाउन के कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश में दिहाड़ी मजदूर तथा ऐसा वर्ग जिनका गुजारा प्रत्येक दिन के आमदनी से होता है के सामने गंभीर आर्थिक परेशानी उत्पन्न होने के मध्यनजर रखते हुए। एसोसिएशन आफ इंजीनियरिंग एंड पोलीटेक्निक कालेज टीचर्स गजेटेड आफिसर्स आफ छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अप्रैल 2020 माह के वेतन से एक दिन की सैलरी जमा करने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष एस बी वराठे ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में एसोसिएशन के सदस्य सहर्ष एक दिन का वेतन एवं आवश्यकता पड़ने पर छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों के लिए किसी भी प्रकार के सहयोग एवं सेवा करने हेतु तत्पर है।