पाटन.शासकीय चंदूलाल चंद्राकर कालेज पाटन की खिलाड़ी कु.अंजली का चयन इस्ट जोन टूर्नामेंट हेतु हेतु हुआ है ।इनके चयन पर महाविद्यालय प्राचार्य डा.शोभा श्रीवास्तव ,डा.दिनेश नामदेव ,बी.एम.साहू,डी.के.टिकरिहा.जागृत कुमार,शैलेष मिस्र,व जन भागीदारी समिति एवं महाविद्यालय परिवार बधाई व शुभकामनाएं दिये है ।जानकारी देते महाविद्यालय क्रीडा अधिकारी डा.दिनेश नामदेव ने बताया कि अंजली का चयन राज्य स्तरीय हैडबाल टूर्नामेंट व चयन टूर्नामेंट में खेल प्रदर्शन के आधार पर हुआ है । पाटन महाविद्यालय मे पहली बार हैडबाल टीम बनाई गई थी ।पहली बार मे राष्टीय स्तर की टूर्नामेंट के लिए चयन महाविद्यालय क्रीडा विभाग के लिये गर्व की बात है ।