कोरबा. छत्तीसगढ़ की एक और बेटी ने प्रदेश का मान बढ़ाया है।
ऊर्जाधानी शहर कोरबा से सोनल दुबे मिस इंटरकॉन्टिनेंटल 2019 के फाइनल में पहुंच चुकी है। सोनल के पिता प्राध्यापक हैं। मिडिल क्लास फैमिली में पली-बढ़ी सोनल की ये उपलब्धि दूसरों के लिए मिसाल है।
सोनल मिस इंडिया 2019 में भी हिस्सा ले चुकी है।मिस इंटरकॉन्टिनेंटल 2019 का फ़ाइनल मिश्र की राजधानी शर्म-अल-शेख में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।