News24carate.रविवार को जनता कर्फ्यू का शहरों के साथ-साथ गावों में भी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किये आह्वान का पालन करते हुए दिखे और शाम 5:00 बजे लोग अपने घर के बाहर आकर तालियां बजाकर और लोगों ने यह बतला दिया कि हम यह कोरोना वायरस की लड़ाई में पूरी दुनिया एक है पूरा भारत एक है और हमेशा भगाने के लिए समर्थन कर रहे है।
पाटन क्षेत्र के अधिकांश गावों में लोग सुबह से अपने घरों में रहे। जिन सड़कों में सुबह चहल पहल दिखाई पड़ती थी । वे सभी सड़कें सुबह से ही वीरान रही।कोरोना के खिलाफ लोग जागरूकता का परिचय देते हुए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए जानकारी का पालन करते हुए सावधानी बरतने लगे है।