रायपुर.छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके अनुरोध पर प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय अति आवश्यक सेवाएं से संबंधित कार्यालय को छोड़कर 31 मार्च तक अवकाश घोषित करने संबंधित लिए गए निर्णय का स्वागत करता है।प्रदेश भर के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील करते हुए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा 22 मार्च को घोषित जनता कर्फ्यू को सफल बनाने अपील की है।फेडरेशन सोशल मीडिया के माध्यम से निरंतर शासकीय सेवकों को महामारी
कोरोना वायरस के प्रभावी संक्रमण को रोकने आम जनता को जागरूक करने शासन द्वारा जारी आवश्यक दिशा – निर्देश को जन – जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित कर रहे है।फेडरेशन ने सरकार से कोरोनावायरस से बचने के लिए सेवारत अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी स्वास्थ्य विभाग के शासकीय सेवकों की भांति विशेष भत्ता देने अनुरोध किया है।
फेडरेशन ने सरकार से प्रदेश के समस्त विभागीय समीक्षा बैठक 15 अप्रैल तक स्थगित करने एवं करोना वायरस की 72 घंटे लाइफ को देखते हुए प्रदेश सरकार से 22 मार्च को छत्तीसगढ़ में जनता कर्फ्यू घोषित करने की मांग भी की है।