मास्क एवं सैनिटाइजर की कालाबाजारी रोकने निगम प्रशासन की टीम मुस्तैद, मास्क को अधिक दाम पर बेचने पर आज भी हुई कार्यवाही

भिलाई. नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मेडिकल स्टोर का सघन निरीक्षण उड़नदस्ता की टीम द्वारा किया जा रहा है मास्क एवं सैनिटाइजर की कालाबाजारी रोकने टीम मुस्तैद है! शुक्रवार को हुई कार्यवाही के बाद आज भी कई दुकानों का निरीक्षण करने निगम प्रशासन की उड़नदस्ता टीम पहुंची थी! सूत्रों से जानकारी प्राप्त हो रही है कि कुछ मेडिकल स्टोर एवं दुकानों में अधिक दर पर मास्क एवं सैनिटाइजर का विक्रय किया जा रहा है तथा अधिक दाम पर विक्रय करने के लिए स्टॉक करके रखा जा रहा है! ऐसे दुकानों एवं मेडिकल स्टोर पर निगम प्रशासन की पैनी नजर है! निगम की उड़नदस्ता टीम आज सेक्टर 6 ए मार्केट के गिरवर फैंसी स्टोर पहुंची जहां पर मास्क को अधिक दर पर विक्रय किया जा रहा था, 56 नग मास्क को जप्त किया गया इस दुकान से डेढ़ किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग भी जप्त किया गया तथा 3000 रुपए जुर्माना लगाया गया! इसी प्रकार सेक्टर 6 ए मार्केट के ही श्रृंगारिका फैंसी स्टोर से मास्क को अधिक कीमत पर बेचने पर 3000 रुपए जुर्माना लेने के साथ ही 20 नग मास्क जप्त किया गया तथा समझाइश दी गई थी तय मूल्य से अधिक कीमत पर विक्रय न करें! शासन के आदेश की अवहेलना कर शॉपिंग महासेल खुला रखने पर चौहान स्टेट स्थित महासेल को बंद कराया गया साथ ही संचालक से अर्थ दंड स्वरूप 10000 रुपए का जुर्माना लिया गया! शासन-प्रशासन के द्वारा जारी किए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने निगम भिलाई के द्वारा निरीक्षण करते हुए कार्यवाही की जा रही है! तथा ऐसे संचालक जो आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं उनके ऊपर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *