पाटन. विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मर्रा ने अवैध शराब बिक्री करने वालो के खिलाफ पुलिस विभाग की सहायता के लिए अभिनव पहल की है । ग्राम पंचायत मर्रा अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अवैध शराब बिक्री करता है उन्हें रंगे हाथों पकड़कर ग्राम पंचायत को सूचना देने वाले व्यक्ति को 5000 रु. का नगद इनाम व पंचायत स्तर पर सम्मानित करने का निर्णय सरपंच पालेश्वर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता वाली पंचायत बैठक में लिया गया है।
अवैध शराब बिक्री करने वाले व्यक्ति को रंगेहाथ अथवा सबूत के साथ पकड़ने वाले व्यक्ति के साथ स्थानीय पुलिस थाना में अपराध दर्ज कराया जाएगा। सरपंच ग्राम पंचायत मर्रा द्वारा हस्ताक्षरित सूचना का चस्पा आज गांव के विभिन्न स्थानों पर किया गया।
ग्राम पंचायत मर्रा के युवा सरपंच पालेश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी का अवैध शराब बिक्री के खिलाफ मुहिम को साकार करने पंचायत बैठक में प्रस्ताव लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। सरपंच पालेश्वर ठाकुर ने कहा कि इस तरह के प्रयास से पुलिस विभाग को अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करने में सहायता मिलेगी।