पाटन.दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एव नियंत्रण के लिये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एव प्रदेश के मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल ने 22 मार्च को जनता से स्वतः कर्फ्यू लगाने की अपील किया है इस संदर्भ में पाटन व्यपारी संघ के अध्यक्ष हर्ष भाले ने नगर के व्यपारियो से 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू कर अंतर्गत अपना व्यवसाय बन्द करने कि अपील किया है भाले ने कहा खुद रहे सुरक्षित,,,दुसरो को करे सुरक्षित तभी इस महामारी फैलाव को रोक जा सकता है अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए जँहा तक हो सके सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक अनावश्यक रूप से कही यात्रा नही करे एव इस दिन घर मे ही रहकर परिवार के साथ समय बितावे क्योंकि जागरूकता ही बचाव है।