पाटन.अंचल के सभी गांवों में स्थानीय साहू समाज द्वारा साहू समाज की आराध्य देवी संत शिरोमणी भक्त मां कर्मा की 1004वीं जयंती मनाई गई। सुबह नौ बजे से ही स्थानीय साहू समाज द्वारा माता कर्मा की पूजा आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुवात हुई। भक्त माता कर्मा के जयकारों से पूरा गांव गूंज उठा। समाज के युवाओं के हाथ में भगवा झंडा लहराया।
कई गावों में कलश शोभायात्रा निकाल कर महिला व बालिकाओं के संयोजन में ग्राम भ्रमण किया। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मां कर्मा देवी के बताए रास्ते को स्मरण करने की प्रेरणा दी। ग्राम अचानकपुर में आयोजित जयंती के।मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू ने कहा कि भक्त माता कर्मा ने जो आदर्श संपूर्ण मानव समाज के लिए प्रस्तुत किया है, वह अनुकरणीय है। आवश्यकता इस बात की है कि हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर अपने जीवन का कल्याण करना चाहिए। महासचिव खेमलाल साहू ने कहा समाज को आगे बढ़ाने के लिए समाज के वरिष्ठ जनों के सहयोग के लिये युवाओं के लिए अपनी सहभागिता देनी चाहिए।
मां कर्मा देवी को खिचड़ी का भोग लगाया और खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया। अतिथियों द्वारा पांचवी आठवी, दसवीं एव बारहवीं में प्रथम, द्वितीय आने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिये प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि प्रदान की गई। मंच संचालन किशन हिरवानी ने किया आभार पर्दशन नारायण साहू ने किया।
कर्मा जयंती पर साहू समाज के पदधिकारियो ने कोरोना वाइरस से किस तरह बचा जा सकता है इसके बारे में बतलाया। लोगो से अपील किया कि स्वास्थ्य विभाग केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जो दिशा निर्देश कोरोना के संक्रमण से बचने के बारे में बतलाया जा रहा है उसका पालन करे । कोरोना से बचने के लिये सावधानी और सतर्क रहें। मौके पर हरिशंकर साहू, महेंद्र साहू,
रोहित साहू,मोरध्वज साहू, उषा साहू, मोना साहू, कृष्णा साहू, श्यामलाल साहू, गुलाब सिंह साहू, विष्णु साहू, कुलेश्वर साहू,परदेशी साहू, पिंटू साहू, टेकराम साहू,संजय साहू,मोहिनी साहू, देवानंद साहू, दुलारी साहू, बेला साहू, होमन साहू, रूपेश साहू, डिकु साहू, अर्जुन गजपाल सहित अन्य उपस्थित थे।