रायपुर. शासन ने तकनीकी शिक्षकों को एआईसीटीई सातवें वेतनमान स्वीकृत करके इंजीनियरिंग एवं पोलीटेक्निक संस्थाओं में कार्यरत शिक्षकों को बहुत बड़ी राहत दी है। इसके लिए एसोसिएशन आफ इंजीनियरिंग एंड पोलीटेक्निक कालेज टीचर्स (गजेटेड आफिसर्स) आफ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विभागीय मंत्री उमेश कुमार पटेल को धन्यवाद ज्ञापित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष एस बी वराठे ने बताया कि शासकीय इंजीनियरिंग एवं पोलीटेक्निक संस्थाओं के प्राध्यापको के एआईसीटीई सातवां वेतनमान काफी समय से लंबित था। एसोसिएशन द्वारा गांधी विचार धारा को आत्मसात कर शासन से विगत एक वर्ष से मांग करते रहे। आखिरकार शासन ने एआईसीटीई सातवें वेतनमान के आदेश प्रसारित कर दिए।
अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने मीडिया के साथियों का भी आभार प्रकट किया।