शिकसा द्वारा तिहार के रंग “छेरछेरा” के संग का हुआ आयोजन

दुर्ग । शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ के कला व संस्कृति के संर्वधन हेतु विलुप्त हो रहे छत्तीसगढ़ के लोकगीत को पुनः स्मरण करने व पहचान दिलाने छेरछेरा के अवसर पर तिहार के रंग “छेरछेरा” के संग कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजक में व सूरज श्रीवास लोक गायक व संरक्षक शिकसा छत्तीसगढ़ के अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
सरस्वती वंदना- चमेली साहू- व्याख्याता सुकली व राजगीत- लक्ष्मी करियारे व सूरज श्रीवास ने प्रस्तुत किया ।
सर्वप्रथम संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन आस के कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए जानकारी दिया।
तदपश्चात अध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल,कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू, संगठन मंत्री महेत्तर लाल देवांगन , उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नीता त्रिपाठी ने अपना विचार प्रगट किये ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष सूरज श्रीवास ने अपना विचार प्रगट करते हुए अच्छे कार्यक्रम के लिये बधाई दिया ।
कार्यक्रम में लक्षिका दीपक कक्षा-6वीं माना रायपुर,देविका यादव क्लास 4th डभरा जांजगीर, बी. आर. जाटवर व्याख्याता सिघिंया कोरबा, भानू प्रसाद साहू सहायक शिक्षक टुनियाकछार पोड़ीउपरोड़ा कोरबा, दिनेश दुबे उ.व.शि. तखतपुर बिलासपुर, सरोज बघेल सहायक शिक्षक अखरा पाटन दुर्ग, कौशिल्या खुराना व्याख्याता अरदा कोरबा, सुष्मिता साहू D.el.ed. प्रथम वर्ष,डाइट कांकेर, युगेश्वरी साहू सहा. शिक्षक पवनी बलौदाबाजार, सुरमिला कक्षा 12 वी अरदा कोरबा धर्मेंद्र कुमार श्रवण व्याख्याता गणित खलारी बालोद, रामलाल कोशले सहायक शिक्षक बछौद बलौदा जान्जगीर, संध्या पाठक सहायक शिक्षक सेक्टर 04 भिलाई दुर्ग रामकुमारी देवांगन शिक्षक कटघोरा कोरबा,संगम वर्मा बी.एस.सी.प्रथम वर्ष पाटन दुर्ग रामकुमार प्रजापति, व्याख्याता सुरडोंगर, डौंडी बालोद, राजीव लोचन कश्यप सेमरिया बम्हनीडीह जांजगीर-चांपा, सरोज कुमार बंजारे सहा.शिक्षक पोड़ीशंकर
विनोद कुमार सिंह से.नि.प्राचार्य सरगबुंदिया कोरबा, शैलबाला वर्मा शिक्षक रूआबांधा,सविता जायसवाल आदि ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किया ।

               कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी करियारे  प्रातांध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शिकसा छत्तीसगढ़ व आभार प्रदर्शन डॉ शिवनारायण देवांगन "आस" संयोजक ने किया।
      इस अवसर पर जनक सिन्हा, विजय प्रधान,कांति यादव,गीता देवी हिमधर, श्वेता सोनी, घनश्याम प्रसाद श्रीवास, रूपेश चौहान, विरेन्द्र साहू, संजय कुमार मैथिल, शांति थवाईत, मधु कारकेल, दिशा वर्मा, गीतेश साहू, पप्पू खर्रा,सीमा साहू,संतोषी साहू आदि सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *