- राज्य स्तरीय गुरु घासीदास लोक महोत्सव एवं जयंती समारोह एवं ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता के समापन समारोह मे शामिल हुए मुख्यमंत्री
बेमेतरा।-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बेमेतरा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय नवागढ़ मे आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय गुरु घासीदास लोक महोत्सव एवं जयंती समारोह एवं ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता के समापन समारोह मे मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत नवागढ़ को नगर पालिका का दर्जा, प्रदान करने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होने नवागढ़ मे 50 बिस्तर अस्पताल का उन्नयन करने, संबलपुर मे पुलिस चौकी एवं नवागढ़ के जोड़ा जैतखाम को विकसित करने एक करोड़ रुपये की घोषणा मुख्य मंच से की। समारोह मे गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल सिंह बन्जारे, विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा, कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान, एसपी श्री धर्मेन्द्र सिंह उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि बाबा गुरुघासी दास ने सत के मार्ग पर चलते हुए समाज के अंधकार को दूर करने का प्रयास किया। छत्तीसगढ़ की धरती मे गुरुबाबा अवतरित हुए और छत्तीसगढ़ी बोली मे जन-जन तक अपना संदेश पहुंचाया। समानता, समाजिक समरसता का संदेश देकर बाबा ने मानव समाज को एक सूत्र मे जोड़ने का कार्य किया। बाबा ने सूत्र वाक्य दिया मनखे-मनखे एक समान जिसमें कोई भेद-भाव नही है सब समान हैं। इसके अलावा उन्होने सत्य ही ईश्वर है और ईश्वर ही सत्य है का संदेश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बाबा गुरुघासी दास एवं महात्मागांधी के बताये रास्ते पर चल रही है और प्रदेश के सभी वर्गों की भलाई के लिए कार्य करते हुए जनता की सेवा कर रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि समाजिक समरसता छत्तीसगढ़ की पहचान है, छत्तीसगढ़ शांति का टापू है, प्रदेश मे वैमनस्यता एवं अशांति फैलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा। उन्होने कहा कि तत्कालीन समाज मे व्याप्त अंधकार एवं बुराईयों को दूर करने अनेक संत महात्माओं ने जन्म लिया इनमे गुरु नानकदेव, संत कबीर, महावीर स्वामी एवं गुरुघासीदास जैसे अन्य और संतों ने समाज को एक नई राह दिखाई और पूरी मानवता की भलाई के लिए कार्य किया। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल मे भी प्रदेश सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना अन्तर्गत किसानों के बैंक खाते मे राशि अंतरित की। इसके अलावा भूमिहीन लोगों को सालाना छः हजार रुपये की राशि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अन्तर्गत दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने आम नागरिकों को नये साल की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती मे परमपूज्य बाबा गुरुघासी दास का अवतरण हुआ, जिन्होने समाज मे व्याप्त ऊंचनीच, भेद-भाव असमानता को दूर करने का प्रयास किया। बाबा ने जीवन भर तपस्या कर पूरी मानवता को एकता, प्रेम, भाईचारे का संदेश दिया। प्रदेश सरकार ने 17 दिसम्बर को शपथ ग्रहण कर बाबा की जयंती 18 दिसम्बर से कार्य करना शुरु किया। सबसे पहले किसानों का कर्ज माफी शपथ ग्रहण के दिन दो घण्टे के भीतर ही कार्यवाही पूरी की। प्रदेश सरकार बाबा के बताये मार्ग पर लोगों की सेवा कर रही है। गृहमंत्री ने आम नागरिकों को नये साल की शुभकामनाएं दी।
कृषिमंत्री श्री चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व मे प्रदेश सरकार ने तीन वर्ष के भीतर आम लोगों की भलाई के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाकर लोगों के जीवन मे खुशहाली लाने का कार्य किया है। बाबा के आर्शीवाद से छत्तीसगढ़ देश का सबसे समृद्ध एवं खुशहाल राज्य बनेगा। किसानों के जीवन मे खुशहाली लाने के लिए समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन किया जा रहा है। सरकार द्वारा किसानों का कर्जा माफी की कार्यवाही की गई। बाबा ने समाजिक समरसता प्रेम भाईचारे का संदेश दिया। उन्होने सत के रास्ते पर चलकर पूरी मानवता को एक नई राह दिखाई। कृषिमंत्री ने लोगों को एक जनवरी नया साल की बधाई दी। स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव गुरुदयाल बन्जारे एवं बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समारोह मे मुख्यमंत्री ने पंथी दल को प्रथम पुरस्कार एक लाख 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार एक लाख एक हाजर रुपये, तृतीय पुरस्कार 75 हजार रुपये एवं स्पर्धा मे शामिल पंथी नृत्य दलों को 3 हजार एक सौ रुपये सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये।