कवर्धा। रामकुमार पटेल, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य शाकम्भरी बोर्ड कैबिनेट मंत्री (दर्जा प्राप्त) का दो दिवसीय दौरा पर रहेंगे एक जनवरी को सुबह 07:30 बजे रायपुर मुख्यालय से जिला राजनांदगांव हेतु प्रस्थान, वहां आयोजित राष्ट्र माता सावित्री बाई फुले जयंती एवं सम्मान समारोह (कार्यक्रम दिनांक 03.01.22 को) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के आगमन की तैयारी का अवलोकन करेंगे, कार्यक्रम स्थल- हाई स्कूल के बाजू में गंडई, पंडरिया, राजनांदगांव दोपहर 12:00 शासकीय उद्यान रोपणी बाघामुडा जिला मुंगेली का अवलोकन एवं उद्यानिकी कृषक से मुलाकात एवं चर्चा , 03:00 मरार पटेल समाज की 21वीं वार्षिक महासभा सम्मेलन कार्यक्रम स्थल ग्राम भालुखोंदरा विकासखण्ड एवं जिला मुंगेली, छ.ग. में शामिल होंगे एवं उद्यानिकी कृषकों से भेंट मुलाकात पश्चात रत्री विश्राम गृह मुंगेली में रहेंगे । द्वितीय दिवस 2 फरवरी को सुबह 10:30 विश्राम गृह मुंगेली से जिला कबीरधाम हेतु प्रस्थान , दोपहर 12:00 शासकीय उद्यान रोपणी खुटू जिला कबीरधाम का अवलोकन एवं कृषक चौपाल के बाद 03 बजे ग्राम समनापुर शाकम्भरी भवन में युवाओं एवं कृषकों से भेंट मुलाकात ,03:40 बजे हरिराम पटेल सदस्य, शाकम्भरी बोर्ड, छ.ग. शासन की पोती का छट्ठी कार्यक्रम स्थल- ग्राम समनापुर, कबीरधाम में शामिल होंगे। विश्राम गृह कबीरधाम में रात्रि विश्राम करेंगे। उक्त जानकारी मरार पटेल समाज महासंघ के मीडिया प्रभारी भुवन पटेल ने दिया ।