धान का उठाव तेज करें मिलर, अपर कलेक्टर ने ली बैठक …जितने तेजी से होगा उठाव, खरीदी केंद्रों के लिए होगी उतनी ही बेहतर स्थिति


दुर्ग। धान खरीदी केंद्रों से धान का शीध्रता शीघ्र उठाव सुनिश्चित करते रहें इसके साथ ही कस्टम मिलिंग का कार्य में भी तेजी से आगे बढ़ता रहें। अपर कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना ने यह निर्देश मिलर्स के साथ में बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि इधर बड़ी मात्रा में किसान खरीदी केंद्रों में पहुंचेंगे और धान का विक्रय करेंगे। इसे देखते हुए मिलर्स को भी तेजी से कार्य करना जरूरी है ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होती रहे। मिलर्स ने बैठक में आश्वस्त किया कि उठाव का कार्य तथा कस्टम मिलिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा।
अपर कलेक्टर ने कहा कि शासन ने कैबिनेट की बैठक में धान खरीदी में प्रोत्साहन राशि आदि से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। जिनके क्रियान्वयन से मिलर्स को लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि बैंकों की ओर से किसी तरह से समन्वय की जरूरत है तो लीड बैंक आफिसर के माध्यम से समन्वय कर दिक्कत दूर कराएंगे। उन्होंने कहा कि धान का उठाव जितनी तेजी से होगा, धान खरीदी की व्यवस्था मुकम्मल रखने में उतनी ही मदद मिलेगी। अपर कलेक्टर ने कहा कि शासन ने मिलर्स की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए अनेक निर्णय लिये हैं, जिससे उनके लिए काम आसान होगा। उन्होंने राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष से कहा कि आप लोग आपस में समन्वय कर इस कार्य को दुरूस्त कर लें, आपसी समन्वय के माध्यम से अपनी क्षमता के मुताबिक कार्य तय कर लें, ताकि लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में समुचित पहल की जा सके। फूड कंट्रोलर श्री सी.पी. दीपांकर ने भी इस संबंध में अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि बैंक गारंटी जमा करें और धान का उठाव करें ताकि एफसीआई में चावल जमा किया जा सके। जितनी तेजी से उठाव होगा, समितियों के लिए भी उतनी ही आसान स्थिति बनेगी। बैठक में मिलर्स ने कहा कि अगले कुछ दिनों में स्थिति में पर्याप्त सुधार हो जाएगा। किसी तरह के समन्वय की स्थिति में फूड कंट्रोलर और डीएमओ से इस संबंध में चर्चा करेंगे। अपर कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी का कार्य प्रदेश में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होता है और सबके सहयोग से तथा युद्धस्तर पर किये गये अच्छे कार्य से ही यह काम बेहतर तरीके से संपन्न होता है। इस साल भी मिलर्स तेजी से टारगेट के अनुरूप लक्ष्य प्राप्त करें, किसी भी तरह के समन्वय के लिए जिला प्रशासन सहयोग करने तैयार है। बैठक में मिलर्स ने अपने स्थानीय विषय भी अपर कलेक्टर के समक्ष रखे। अपर कलेक्टर ने कहा कि आपके सरोकारों से शासन को अवगत कराया जाएगा ताकि शीघ्र ही इस दिशा में उचित पहल की जा सके। इस अवसर पर राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारी, डीएमओ एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
::000ःः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *