- पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर प्रार्थी से 20,5000/ रुपये का धोखाधड़ी किया था आरोपी….
- सिटी कोतवाली पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के भीतर
रिपोर्टर-भुवन पटेल
कवर्धा।कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक (अजाक) श्री बी. आर. मण्डावी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक कपील चंद्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रार्थी से धोखाधड़ी कर मोटी रकम वसूल करने वाले आरोपी को दिनांक- 28/12/2021 को थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम द्वारा पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। प्रार्थी होरी लाल बंधे साकिन चारभाठा थाना पाण्डातराई जिला कबीरधाम, छ0ग0 की रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्रमांक 916/2021 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी निरंजन खरे पिता अलखराम खरे उम्र 42 साल साकिन वार्ड नं. 09 मंजगावं रोड कवर्धा, जिला कबीरधाम द्वारा पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 2,05,000/रु. का धोखाधड़ी करने के विरूद्ध पर्याप्त सबुत पाये जाने से दिनांक 28.12.2021 को आरोपी निरंजन खरे के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री कपिल चंद्रा के कुशल नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली टीम से सउनि रूपेन्द्र सिंह, प्रआर. 361 खेलनराम पाटले, आरक्षक 702 उमाशंकर साहू, नगर सैनिक अनिल पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।