✍? रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद जिले के जनपद पंचायत मैनपुर मे जनपद की सामान्य सभा की बैठक मे संबंधित विभागो के अधिकारियो की अनुपस्थिति को लेकर लगभग हर बैठक मे हंगामा होता रहा है तो वही दूसरी ओर वन विभाग के अफसर ने जनपद पंचायत के वन समिति की बैठक तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 38 किमी दूर टाईगर रिजर्व उदंती अभ्यारण्य जंगल के भीतर निरीक्षण कुटीर जुगाड़ मे बुलाने के बाद स्वयं बैठक से नदारद हो गये हद तो तब हो गई कि जब जनप्रतिनिधि जंगल के भीतर निरीक्षण कुटीर जुगाड़ बैठक मे शामिल होने पहुंचे तो वहां ताला लटका हुआ था और तो और वन विभाग के कोई भी कर्मचारी उपस्थित नही थे यह देखकर बैठक मे शामिल होने पहुंचे जनपद वन समिति के सभापति एवं खासकर महिला सदस्यो मे भारी नराजगी देखी गई और वे भड़क उठे तथा मामले की शिकायत जहां एक ओर गरियाबंद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर एवं उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन से करने की बात कही है तो वही कल ही इस मामले को लेकर राजधानी रायपुर पहुंचकर गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से मामले की शिकायत कर संबंधित वन अफसर पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग किया जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार कार्यालय सहायक संचालक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व सहायक संचालक उदंती मैनपुर द्वारा पत्र क्रमांक 1198 दिनांक 27.12.2021 को पत्र जारी कर जनपद पंचायत मैनपुर के वन समिति के सभापति एवं आठ जनपद सदस्यो का बैठक मैनपुर से लगभग 38 किमी दूर उदंती अभ्यारण्य जंगल के भीतर निरीक्षण कुटीर जुगाड़ मे 28.12.2021 को प्रातः 11 बजे बैठक बुलाई गई थी। वन सभापति एवं सभी आठ जनपद सदस्यो को बैठक मे उपस्थित होने कहा गया था और आज बकायदा जनपद पंचायत वन समिति के सभापति मनोज मिश्रा, जनपद सदस्य दीपक मंडावी, घनश्याम मरकाम, अरूण सिन्हा, श्रीमति सरस्वती बाई नेताम, श्रीमति नवीना मरकाम, जयराम नागवंशी एवं श्रीमति ललिता यादव बैठक मे शामिल होने दोपहर 1 बजे के आसपास जंगल के भीतर निरीक्षण कुटीर बैठक स्थल जुगाड़ पहुंचे लेकिन वहां सन्नाटा पसरा था और तो और निरीक्षण कुटीर जहां बैठक रखा गया था उसके सामने ताला लगा हुआ था तथा कोई भी कर्मचारी उपस्थित नही थे तो जनपद पंचायत वन समिति मैनपुर के सभापति और सदस्यो का पारा चढ़ गया तथा काफी नराजगी व्यक्त किया संबंधित अधिकारी से संपर्क करने पर मोबाईल बंद बताया जिससे जनपद वन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यो ने इसे जनप्रतिनिधियो का अपमान बताया और अफसरशाही हावी होने का आरोप लगाया मैनपुर पहुंचकर जनपद पंचायत वन सभापति मनोज मिश्रा, सदस्य घनश्याम मरकाम, जयराम नागेश, दीपक मंडावी ने आरोप लगाते हुए कहा आज वन विभाग के सहायक संचालक उदंती महेन्द्र सिंह सिदार ने जनपद पंचायत वन समिति की बैठक जंगल के भीतर निरीक्षण कुटीर जुगाड़ मे सुबह 11 बजे बुलाया था लेकिन हमारे सदस्य जो यहां से 90 किमी दूर रहते है हम सभी सदस्य एक साथ दोपहर 1 बजे बैठक मे शामिल होने जुगाड़ निरीक्षण कुटीर पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ था और तो और वन विभाग के कोई भी कर्मचारी उपस्थित नही थे,
वन विभाग के अफसर द्वारा हमे बैठक के नाम पर जंगल के भीतर बुलाकर खुद नदारद हो गये फोन लगाने पर फोन बंद था। वन सभापति एवं सदस्यो ने आरोप लगाते हुए कहा वन विभाग के सहायक संचालक श्री सिदार ने जनप्रतिनिधियो का अपमान किया है पहला तो यह कि बैठक मैनपुर मे बुलाना था जंगल के भीतर नही और दूसरा बैठक यदि बुलाया गया है तो अधिकारी को उपस्थित रहना था। उन्होने कहा यह मामला काफी गंभीर है जिसकी निष्पक्ष जाॅच होना चाहिए उन्होने अफसरशाही हावी होने का आरोप लगाते हुए इस मामले से कल ही राजधानी रायपुर पहुंचकर छत्तीसगढ़ सरकार के केबीनेट एवं गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से मामले की शिकायत करने के साथ सहायक संचालक महेन्द्र सिंह सिदार पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग करेंगे साथ ही इस मामले की शिकायत गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर एवं उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन से भी करने की बात कही है।
वन अफसर ने दी सफाई
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के सहायक संचालक महेन्द्र सिंह सिदार ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि मै वन समिति की बैठक सुबह 11 बजे जुगाड़ निरीक्षण कुटीर मे बुलाया था लगभग दो घंटा इंतिजार करने के बाद लगभग 1 बजे के आसपास जंगल के निरीक्षण मे चला गया।
महेन्द्र सिंह सिदार सहायक संचालक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व