मानवता को शर्मशार करने वाली घटना: एक दिन की नवजात बच्ची को मां ने कुत्तों के पिल्लों के पास छोड़ा, रातभर खुले बदन ऐसे पड़ी रही

मुंगेली। जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक मां अपनी नवजात बच्ची को कुत्ते के बच्चों संग छोड़कर चली गई। ग्रामीणों ने बच्चे को देखकर कुत्ते के मुंह का निवाला बनने से बचा लिया। इस घटना के सामने आते ही मौके पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया. अब पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। गांव वालों ने बताया कि नवजात रात भर कुत्ते के पिल्लों के साथ रही। खुले बदन बच्ची रातभर कुत्तों के बच्चों के साथ पड़ी रही। कुत्तों ने रातभर बच्ची को कुछ नहीं किया बल्कि उसे पूरी तरह से सुरक्षित रखा किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।


यह मामला लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम सारीसताल का है। जहां एक दिन के नवजात बच्चे को किसी अज्ञात ने गांव के बीच पैरावट में कुत्तों के बच्चों के बीच फेंक दिया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी लोरमी पुलिस को दी। एएसआई चिंताराम बिंझवार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को चाइल्ड केयर मुंगेली रेफर कर दिया गया। फिलहाल बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है।

इस मामले में अज्ञात आरोपी के ऊपर भादवि की धारा 317 के तहत अपराध पंजीबद्घ कर जांच की जा रही है। बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और उसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। रात भर बच्ची पिल्लों के साथ रही। उसे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *