बालोद / विकासखंड डौंडी के ग्राम पंचायत टेकाठोङा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी थे कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच पवन मंडावी ने की। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा कि खेल से ही आगे बढ़ने और नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने का अच्छा प्लेटफार्म है। खेलों में निरंतर प्रयास से जीत संभव है। सरपंच ने पंचायत की समस्याओं को जिला पंचायत उपाध्यक्ष को बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लंबे समय से रुकी हुई है। 15 वे वित्त की राशि में भी कई परेशानियां है। इससे हितग्राही परेशान है। इस अवसर पर जनपद सदस्य टीकम नेताम, सुरेंद्र कुंजाम, चंद्राकर टेकाम सहित पंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।